संवाददाता, देवघर : जसीडीह-झाझा सेक्शन में शनिवार की रात करीब 23:30 बजे लाहाबान और सिमुलतला के बीच सिमेंट लदी मालगाड़ी बेपटरी होने से इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. घटना के बाद से रेलवे के संबंधित विभाग के पदाधिकारी व कर्मी युद्ध स्तर पर बेपटरी हुए ट्रेनों को हटाने व पटरियों को ठीक कर परिचालन की शुरुआत करने में लगे हैं. रेलवे सूत्रों के अनुसार, सोमवार की सुबह तक परिचालन शुरू होने की उम्मीद जतायी गयी है. इधर, जसीडीह-झाझा सेक्शन से होकर जाने वाली अप और डाउन लंबी दूरी की ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जा रहा है या उन्हें नियंत्रित किया जा रहा है. ट्रेनों का आवागमन ठप होने से जसीडीह से यात्रा शुरू करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई. यात्री जसीडीह स्टेशन पर ट्रेन का घंटों इंतजार करने के बाद वापस अपने घर लौट गये. इस दौरान सैकड़ों यात्रियों ने अपने टिकट कैंसिल कराये. कुछ यात्री जसीडीह स्टेशन के पूछताछ काउंटर पर सुबह से लेकर देर रात तक ट्रेनों के परिचालन शुरू होने की जानकारी लेते देखे गये.
रेलवे के अधिकारियों ने लिया घटना का जायजा
घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व रेलवे और आसनसोल डिवीजन के अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही रेलवे के कई अधिकारी देर रात से ही स्थल पर डटे हुए हैं, ताकि जल्द से जल्द पटरी को ठीक कर परिचालन शुरू किया जाये. इनमें आसनसोल डिवीजन की डीआरएम विनिता श्रीवास्तव समेत आरपीएफ कमांडेंट राहुल राज, डीसीएम समेत कई अधिकारी व पूर्व रेलवे कोलकाता के पदाधिकारी भी पहुंचे हैं. इधर, रेलवे के सेफ्टी ऑफिसर की टीम ने भी घटना को लेकर हरेक बिंदु की जांच कर रही है. साथ ही घटना के कारणों कर पता लगाया जा रहा है. हालांकि घटना को लेकर रेलवे के कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.युद्ध स्तर पर किया जा रहा कार्य
घटना की जानकारी मिलने के बाद संबंधित पदाधिकारी व कर्मी घटनास्थल पर पहुंच कर युद्धस्तर पर ट्रेनों की पुनर्बहाली के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. इस दौरान डिवीजन के सभी अधिकारी यथाशीघ्र सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए मौके पर मौजूद हैं. हालांकि इसके बाद भी परिचालन की शुरुआत होने की किसी प्रकार की जानकारी रेलवे के अधिकारी देने से कतरा रहे हैं. रेलवे सूत्राें की मानें, तो सोमवार की सुबह परिचालन शुरू होने की संभावना है.जसीडीह में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए आसनसोल तक चलायी गयी पैसेंजर ट्रेन
जसीडीह स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जसीडीह रेलवे के अधिकारी डिवीजन से बात कर दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों की परिचालन कराया, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके. साथ ही अपनी ट्रेन आसनसोल जंक्शन से पकड़ सके. बता दें कि घटना के कारण जसीडीह के रास्ते चलने वाली 14 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 40 ट्रेनाें का मार्ग बदल दिया गया है.रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
– आसनसोल 8250423803
– लाहाबन 90462 39257– सिमुलतला 90462 39218
– जसीडीह 7654517819– मधुपुर 9332062170
– दुर्गापुर 9046239223डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

