One Nation One Election: देवघर-नरेंद्र मोदी विकास मिशन चलो गांव की ओर संगठन की एक वर्चुअल बैठक वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर हुई. बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद विद्यार्थी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह दंत चिकित्सक डॉ राजीव रंजन सहित अन्य सदस्य ऑनलाइन जुड़े. विचार विमर्श के बाद वन नेशन, वन इलेक्शन के समर्थन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र भेजा गया है.
वन नेशन, वन इलेक्शन लागू होने से होगा फायदा-डॉ राजीव रंजन
डॉ राजीव रंजन ने इस संबंध में कहा कि देश में वन नेशन, वन इलेक्शन लागू होने से देश, राजनीतिक दल, उम्मीदवार और मतदाताओं का भला होगा. देश पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा और मतदाताओं को वोट देने में भी सुविधा होगी. मतदान प्रतिशत में भी वृद्धि होगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे गए पत्र में सदस्यों के हस्ताक्षर हैं.
पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग
देवघर-झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने केंद्र सरकार से देश के पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री दिवंगत डॉ मनमोहन सिंह को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि न सिर्फ देश में बल्कि दुनिया के सबसे प्रख्यात अर्थशास्त्रियों में एक डॉ मनमोहन सिंह भारत रत्न पाने के पूर्ण हकदार हैं.
ये भी पढ़ें: Cancelled Trains List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! टाटानगर और रांची से गुजरनेवाली कई ट्रेनें रद्द, एक का बदल गया है रूट
ये भी पढ़ें: वन मैन कमीशन की रिपोर्ट जल्द करें पेश, 1984 के सिख दंगा मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिया निर्देश
ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर बाबा रत्नेश्वर नाथ महादेव को लगाया गया उबटन, आज निकलेगी बारात
ये भी पढ़ें: Crime News: देवघर में चार्जर केबल से पैर बांधकर और दुपट्टे से गला दबाकर महिला की हत्या, वारदात के बाद ससुरालवाले फरार