मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के बुढ़ैई बाजार में भाजपा केंद्रीय समिति सदस्य विशाखा सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर बुढ़ैई बाजार स्थित दुबे मंदिर से निकलकर पूरे बाजार भ्रमण किया. वहीं, विशाखा सिंह ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा वीर शहीदों एवं सैनिकों के सम्मान में निकाली गयी है. हमें गर्व है हम इस देश के निवासी है. वहीं मंडल अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर हर घर, हर छत पर तिरंगा अवश्य लगाये. मौके दिनेश सोनी, सुभाष शर्मा, जयप्रकाश सिंह, कमल शाही, राजीव राय, त्रिवेणी राय, नकुल रवानी, विजय वर्णवाल, दिलीप यादव, हीरालाल सिंह, चौधरी सिंह, आनंद पांडेय, कन्हैया पांडेय, शांति देवी, ममता देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

