प्रतिनिधि, मोहनपुर : प्रखंड क्षेत्र की बारा पंचायत के सतबेहड़ी गांव निवासी गोकुल प्रसाद यादव को इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने का गौरव मिलेगा. भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने उन्हें औषधीय पौधों के संरक्षण, उनकी उपयोगिता और खेती के माध्यम से ग्रामीणों की आर्थिक प्रगति में योगदान के लिए आमंत्रित किया है. गोकुल प्रसाद वर्षों से जंगलों में लुप्त हो रही औषधीय जड़ी-बूटियों के संरक्षण और बंजर भूमि पर कालमेघ, सिनवार, मैरिंगा, तुलसी, हरश्रृंगार जैसे पौधों की खेती को बढ़ावा दे रहे हैं. वे केवीके, कृषि विभाग देवघर तथा इस क्षेत्र में काम करने वाले स्वयं सेवी संगठनों के साथ मिलकर जिले में हजारों किसानों को प्रेरित कर चुके. उनके साथ औषधीय पौधे खरीदने वाले व्यापारी भी संपर्क में हैं. इनके सतत प्रयास और रोजगार का नया अवसर तलाशने तथा विलुप्त हो रहे जंगलों से जड़ी-बूटियों को संरक्षित करते हुए चलायी जा रही मुहिम को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के प्रतिनिधि ने सराहा है और उन्हें व उनकी पत्नी मंजू देवी को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. गोकुल प्रसाद को पहले भी कृषि विभाग, झारखंड सरकार इजरायल में उन्नत कृषि तकनीक के प्रशिक्षण के लिए भेज चुकी है. साथ ही जैविक खेती में योगदान के लिए भी उन्हें कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. हाइलाइट्स औषधीय पौधों के संरक्षण के लिए आयुष मंत्रालय ने किया आमंत्रित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

