सोनारायठाढ़ी. थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर-सोनारायठाढ़ी पथ पर मंगलवार को ब्लॉक मोड़ के पास टोटो और बाइक की टक्कर हो गयी, जिसमें मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहे सात बच्चे व टोटो चालक घायल हो गये. बताया गया कि उच्च विद्यालय मधुबन से परीक्षा देकर परीक्षार्थी वापस घर लौट रहे थे. इसी दाैरान बाइक से टक्कर हो गयी और टोटो पलट गया, जिसमें टोटो चालक समेत सवार बोर्ड परीक्षार्थी घायल हो गये. उधर, घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए देवघर भेजने के लिए एंबुलेंस को फोन लगाया. एंबुलेंस के आने में देर होता देख थाना प्रभारी ने अपनी कार से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. बताया गया कि छोटू राणा( 22 वर्ष) व रंजन राणा ( 20 वर्ष), मधुबन गांव, पार्वती कुमारी (16 वर्ष) व टोटो का चालक गुलाब राय (25 वर्ष) गड़गड़िया गांव निवासी गंभीर रूप से घायल है. वहीं, कुछ अन्य छात्र को मामूली चोट आई है, जिसको सोनारायठाढ़ी के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. घायल बच्चों की चीख पुकार सुन स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अधिक स्पीड होने के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और टोटो से टकरा गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है