22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यशाला में प्रकाश व चुंबकत्व के प्रभाव की दी गयी जानकारी

मधुस्थली विद्यापीठ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस सह राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित

मधुपुर. प्रखंड के सलैया स्थित मधुस्थली विद्यापीठ परिसर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस व रक्षाबंधन को लेकर भाई-बहन के अटूट प्रेम व विश्वास की प्रतीक राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम में मधुस्थली विद्यापीठ की कक्षा नवम से द्वादश के सभी छात्र-छात्राओं के साथ महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मधुपुर के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी विज्ञान संबंधी जिज्ञासा को तृप्त किया. विद्यार्थियों को इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स फोटोनिक्स सोसायटी कोलकाता चैप्टर और इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स सीयूएसबी चैप्टर के अनुभवी प्रोफेसरों ने विस्तार पूर्वक विभिन्न विषयों की जानकारी दी. साथ ही अपने अनुभव को साइंटिफिक मॉडल एवं डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं के बीच रखा. आईईईई की चेयरमैन सह कोलकाता विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ रेडियो फिजिक्स एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ब्रतती मुखोपाध्याय व इसी संस्थान के पूर्व चेयरमैन सह असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संतू सरकार, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शम्पा गुईन, रिसर्च स्कॉलर शौम्यदीप दास, एम टेक छात्र अरित्र देबनाथ एवं प्रबाल भट्टाचार्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मधुस्थली विद्यापीठ के शिक्षा पदाधिकारी जनार्दन घोष के विद्वान अतिथियों के परिचय के साथ किया गया. विद्यापीठ के प्राचार्य बितान विश्वास ने विद्यापीठ कैंपस में इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन की आवश्यकता एवं उससे होने वाले लाभ के बारे विद्यार्थियों को बताया. कार्यक्रम में विद्वान अतिथियों के साथ विद्यापीठ के सीनियर सेक्शन के भौतिक विज्ञान विभाग के वरिष्ठ अध्यापक रंजित सरकार के दिशा-निर्देशन में विद्यार्थियों ने भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में प्रकाश एवं चुम्बकीय आदि भौतिक प्रभाव का दैनिक जीवन में उपयोगिता विषय पर प्रायोगिक कार्यशाला के माध्यम से अपनी जानकारी दी. अंत में क्विज कंपटीशन के माध्यम से विद्यार्थियों को भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में बेहतर ज्ञान दिया गया. कार्यक्रम की सफलता में प्रधानाध्यापक राजेश साहनी, सीनियर को-ऑर्डिनेटर नबरुन मंडल के साथ अध्यापक-अध्यापिकाओं की भूमिका सराहनीय रही. वहीं, दूसरी ओर विद्यापीठ की कक्षा तृतीय से द्वादश तक के कलाप्रेमी छात्र-छात्राओं ने भाई-बहन के प्रेम तथा विश्वास की प्रतीक रंग-बिरंगी व आकर्षक राखियां बनाने की प्रतियोगिता में भाग लिया. हाइलार्ट्स: मधुस्थली विद्यापीठ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस सह राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel