मधुपुर . नगर परिषद कार्यालय परिसर में 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक लोक कल्याण मेले का आयोजन किया जा रहा है. बताया जाता है कि केंद्र सरकार की संचालित योजना पीएम स्वनिधि के तहत शहर के पथ विक्रेताओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए शुक्रवार को नप कार्यालय में लोक कल्याण मेला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें पीएम स्वनिधि योजना के तहत अपने रोजगार को बढ़ावा देने के लिए शहर के पथ विक्रेता 15 हजार से 50 हजार तक के लिए आवेदन दे सकते है, वहीं बताया गया की ऋण प्राप्त लाभुकों को सरकार की आठ तरह की योजना जैसे पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम ज्योति बीमा योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, जननी सुरक्षा योजना, पीएम मातृत्व वंदना योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, बीओसीडब्लू निबंधन व पीएम जन धन योजना से जोड़ा जायेगा. इसके लिए ऋण प्राप्त पथ विक्रेताओं की प्रोफाइलिंग की जायेगी, साथ ही योग्य लाभुकों को संबंधित योजना से भी जोड़ा जायेगा. इच्छुक पथ विक्रेता नगर परिषद कार्यालय आकर अपनी प्रोफाइलिग करवा सकते है. पथ विक्रेता को डिजिटल लेनदेन के लिए मैं भी डिजिटल कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा. खाद्य विक्रेता को खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत प्रशिक्षण का भी आयोजन किया जाना है, जिसके बाद उन्हें खाद सुरक्षा का प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. सरकार के द्वारा योग्य लाभुकों को क्रेडिट कार्ड से भी लाभान्वित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

