देवघर . देवघर नगर निगम वार्ड क्षेत्रों में 600 रुपया प्रति टैंकर (क्षमता पांच हजार लीटर के हिसाब से हर रोज औसतन 100 टैंकर पानी को बेचा रहा है. यानि 60 हजार रुपया औसतन प्रतिदिन के हिसाब से कारोबार किया जा रहा है. यह एक माह में औसतन 18 लाख का कारोबार किया जाता है. करीब चार माह के गर्मी के मौसम में औसतन 72 लाख रुपया से ज्यादा का कारोबार किया जा रहा है. यह कारोबार बेरोकटोक जारी है. लेकिन, नगर निगम प्रशासन को क्षेत्र की जनता के द्वारा होल्डिंग टैक्स सहित अन्य सभी प्रकार का टैक्स का भुगतान किया जाता है. लेकिन, गर्मी के मौसम में पानी के लिए हाहाकार मचा होने के साथ ही अन्य मौसम में भी लोगों को पानी के संकट से जूझना पड़ता है. नगर निगम का रटा रटाया जवाब कि नदी में पानी की उपलब्धता नहीं है. जलस्तर नीचे चल गया है. इस वजह से पानी की आपूर्ति में कठिनाई हो रही है. वहीं दूसरी ओर बेरोकटोक टैंकर से पानी बेचने का व्यवसाय करने वाले भी नगर निगम के विभिन्न वार्डों में पानी का दोहन कर मुनाफा कमा रहे है. आंकड़ों पर गौर करें तो नगर निगम वार्ड क्षेत्र की कुल आबादी 2.03 लाख से ज्यादा है. अधिकांश घरों में कुआं व बोरिंग भी है. सप्लाई वाटर का कनेक्शन भी है. लेकिन, आवश्यकता होने पर गर्मी के मौसम में लोगों के नियमित जलापूर्ति के अनुरोध के बाद भी नगर निगम पानी उपलब्ध नहीं पा रहा है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है