15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में भाजपा को आत्म विश्लेषण की जरूरत : साक्षी महाराज

मधुपुर में सांसद साक्षी महाराज ने प्रेस वार्ता की

मधुपुर. उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने रविवार को मधुपुर प्रवास के दौरान कहा कि झारखंड में भाजपा को जमीनी स्तर पर मेहनत करनी चाहिए, तभी राज्य में फिर से सरकार बन पायेगी. भाजपा को आत्म विश्लेषण करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा है. वहां विकास की बात होनी चाहिए, लेकिन विपक्ष इसे लगातार बाधित कर रहे हैं. विपक्ष अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ खड़ा दिखता है, जो भारत के उभरते वैश्विक प्रभाव से बौखलाए हुए है. उन्होंने कहा कि ट्रंप को शायद यह नहीं पता कि मोदी झुकते नहीं है बल्कि झुकाते हैं. कहा कि भारत विश्व गुरु रहा है, अमेरिका को आज गुरु से सीखने की जरूरत है. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है. विपक्ष चुनाव आयोग पर अनर्गल आरोप लगा रही है. महाराज ने कहा कि मालेगांव ब्लास्ट मामले में कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद का झूठा नैरेटिव फैलाया. इस मामले में संतों और देशभक्तों को बेवजह सजा दी गयी, जो विपक्ष की नफरत भरी राजनीति का परिणाम था. कहा कि 17 वर्षों तक संतों को प्रताड़ित किया गया. निर्दोष होते हुए भी कई वर्षो तक जेल में सजा काटी. मौके पर रेडक्राॅस के चेयरमैन डाॅ अरुण गुटगुटिया, हेमंत नारायण सिंह, राजकुमार सिंघानिया, पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, महेश बथवाल, लायंस क्लब अध्यक्ष प्रेम पाठक, विजय लच्क्षीरामका, राजेश तिवारी, कन्हैयालाल कन्नू, पप्पू बथवाल, रामानुज मिश्रा, रविंद्र शर्मा आदि दर्जनों लोग मौजूद थे. हाइलार्ट्स : मधुपुर में सांसद साक्षी महाराज ने प्रेस वार्ता की

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel