9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : जसीडीह में मां-बेटे की हत्या मामला. पुलिस ने घटनास्थल को किया सील

जानकारी के मुताबिक, अंतिम संस्कार के पूर्व पुलिस के एक्सपर्ट ने मां-बेटे के शव से बाल व नाखून का सैंपल कलेक्ट भी किया. संभावना है कि उक्त सैंपल की पुलिस अन्य किसी से डीएनए प्रोफाइलिंग भी करा सकती है. हालांकि इस मामले में पुलिस के कोई भी अधिकारी अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के घोरलास-गोविंदपुर गांव निवासी भोलानाथ राय की पत्नी मिन्नी देवी व उसके नौ वर्षीय पुत्र की हत्या के मामले में मृत महिला के पिता करौं थाना क्षेत्र के सालतर गांव निवासी पवन प्रसाद सिंह की शिकायत पर जसीडीह थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें मृतका के भैंसुर निरंजन राय, निरंजन की पत्नी बबीता देवी, इनके दो बेटे टिंकू राय, पिंकू राय व एसएचजी ग्रुप वाले को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस कांड के नामजद टिंकू व एक संदिग्ध ग्रुप वाले को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. वहीं इस मामले में जानकारी एकत्रित करने के लिए पुलिस ने ट्यूशन शिक्षक व बगल के एक दुकानदार को भी थाना बुलाया और पूछताछ की. शुक्रवार सुबह में ही पुलिस ने घटनास्थल भोलानाथ के मकान को सील भी कर दिया.

शुक्रवार की सुबह हुआ मां-बेटे का अंतिम संस्कार

सुबह में परिजनों ने दोनों मां-बेटे के शव का अंतिम संस्कार किया. प्रशिक्षु आइपीएस शिवम प्रकाश व एसडीपीओ पवन कुमार ने पहुंचकर घटनास्थल (मृतका के घर के कमरे) का मुआयना किया. जानकारी के मुताबिक, अंतिम संस्कार के पूर्व पुलिस के एक्सपर्ट ने मां-बेटे के शव से बाल व नाखून का सैंपल कलेक्ट भी किया. संभावना है कि उक्त सैंपल की पुलिस अन्य किसी से डीएनए प्रोफाइलिंग भी करा सकती है. हालांकि इस मामले में पुलिस के कोई भी अधिकारी अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अब भी प्रशिक्षु आइपीएस शिवम प्रकाश व एसडीपीओ पवन कुमार जसीडीह थाने में कैंप कर हिरासत में लाये गये नामजद सहित एक संदिग्ध से पूछताछ कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो तकनीकी जांच में संदिग्ध के साथ मृतका की बातचीत के साक्ष्य मिले हैं. उसी आधार पर संदिग्ध को पुलिस हिरासत में लाकर पूछताछ कर रही है. दर्ज प्राथमिकी में पिता ने कहा है कि पुत्री मिन्नी की शादी उन्होंने करीब 16 साल पूर्व भोलानाथ राय से की थी. उसके बाद से ही उपरोक्त आरोपितों के साथ उसकी पुत्री का लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. वे लोग मिन्नी को हमेशा जान से मारने की धमकी देते रहते थे. अंत में उपरोक्त चारों नामजदों ने ग्रुप वाले के साथ मिलकर साजिश के तहत 17-18 जनवरी की रात पुत्री मिन्नी व उसके नौ वर्षीय पुत्र की हत्या कर दी. पिता ने थाना प्रभारी से जल्द मामले की जांच कर अपराध करने वालों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.

Also Read: देवघर : जसीडीह में मां-बेटे की गला दबा कर हत्या, जेवरात और कागजात मिले गायब

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel