विधि संवाददाता, देवघर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्याय मंडल देवघर में हुआ. इसमें अलग-अलग बेंचों के माध्यम से कुल 1, 06, 970 मामलों का निष्पादन सुलह के आधार पर किया गया. निष्पादित मामलों में बैंक ऋण, क्रिमिनल कंपाउंडेबुल केस, चेक बाउंस केस, बिजली चोरी, वन विभाग, उत्पाद विभाग, पारिवारिक मामले, रेवेन्यू केस, रेलवे एक्ट, एमवी एक्ट के मामले आदि शामिल हैं. इस अदालत के माध्यम से 13 करोड़, 68 लाख, 91 हजार 80 रुपये का समझौता तय हुआ व लाखों रुपये की नकद वसूली हुई. सबसे अधिक नकद वसूली बिजली विभाग को हुई और पक्षकारों की सहमति से केस का निष्पादन किया गया. निष्पादित मामलों में प्रीलिटीगेशन व लंबित मामले शामिल हैं. मामलों की सुनवाई के लिए न्याय मंडल देवघर में 17 बेंच गठित किये गये थे, जिसमें एकैक न्यायिक पदाधिकारी व डालसा से जुड़े अधिवक्ता और मीडियेटर मौजूद थे. सिविल कोर्ट परिसर में बैंकों के मामलों की सुनवाई के लिए पंडाल बनाया गया था, जिसमें अलग-अलग बैंक के पदाधिकारी मौजूद थे. मामलों की सुनवाई के दौरान अधिवक्ताओं ने काफी सहयोग किया.
क्या कहते हैं डालसा सचिव
डालसा सचिव एसएन बारा ने कहा कि लोगों में काफी जागरूकता आयी है और लोग स्वेच्छा से सुलहनीय मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत एवं लोक अदालत के माध्यम से करा रहे हैं. लोक अदालत के फैसले से दोनों पक्ष प्रसन्न होते हैं एवं विवाद का स्थायी समाधान हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

