38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के 200 से अधिक लाइसेंसधारियों ने नहीं जमा कराया आर्म्स

देवघर जिले में लगातार सूचना के बाद भी तकरीबन 200 से अधिक लाइसेंसधारियों ने अभी तक लाइसेंसी आर्म्स जमा नहीं कराया है. आर्म्स जमा नहीं करने वालों में आम से खास लोग शामिल हैं.

देवघर : लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के जितने भी लाइसेंसधारी आर्म्स रखने वाले लोग हैं, सभी को आर्म्स जमा कराना अनिवार्य होता है. लेकिन देवघर जिले में लगातार सूचना के बाद भी तकरीबन 200 से अधिक लाइसेंसधारियों ने अभी तक लाइसेंसी आर्म्स जमा नहीं कराया है. आर्म्स जमा नहीं करने वालों में आम से खास लोग शामिल हैं. लाइसेंसी आर्म्स जमा नहीं करने वालों को देवघर डीसी विशाल सागर ने कड़े निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक आर्म्स जमा नहीं कराया है, वे 26 अप्रैल यानी शुक्रवार को अपने अपने नजदीकी थाने में आर्म्स जमा करें और जमा रसीद जिला शस्त्र शाखा में जमा करें. 26 अप्रैल के बाद जो भी डिफाॅल्टर पाये जायेंगे, वैसे लाइसेंसधारियों का आर्म्स लाइसेंस शस्त्र अधिनियम 1959 व शस्त्र नियमावली 2016 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए उनका लाइसेंस कैंसिल कर दिया जायेगा. ज्ञात हो कि जिला शस्त्र शाखा ने आर्म्स लाइसेंसधारियों की जो सूची अखबारों में प्रकाशित की है. उक्त सूची में अधिकांश नाम पुलिस वालों के हैं, जो कहीं न कहीं प्रशासनिक या पुलिस कार्यालय या रेशिडेंस में तैनात हैं. सूची में कई नामचीन व्यवसायियों के नाम भी शामिल हैं.

किस-किस प्रकार के आर्म्स हैं उपरोक्त लोगों के पास :

रिवाॅल्वर/पिस्टल, राइफल, कार्बाइन, बंदूक(सिंगल व डबल नली),

शहर के इन नामचीन लोगों ने अभी तक जमा नहीं कराये हैं लाइसेंस :

अभय कुमार सर्राफ, एएसआइ रवींद्रनाथ तिवारी (एसपी ऑफिस देवघर), पुरनदाहा के अजय कुमार यादव, रमेश परिहस्त के नाम दो-दो लाइसेंसस, संजयानंद झा, राजेश राजपाल, केडी चौधरी, अशोक कुमार राय-अधिवक्ता, जेपीएन सिंह, स्पेशल डिविजन (ग्रामीण विकास) के कार्यपालक अभियंता जितेंद्र पासवान-रिवाॅल्वर और उनकी पत्नी मीरा रानी के नाम भी राइफल के लाइसेंस, कपिल देव प्रसाद सिंह-कार्बाइन, राज पलिवार-राइफल और रिवाॅल्वर, देवघर राइफल क्लब के रिटेनर केके नेवर, एनसीसी देवघर के एडमिन अफसर, अधिवक्ता बालेश्वर मंडल सहित 200 नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें