प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के परोडाल स्थित आमगाछी गांव से मोहनपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को एक साइबर ठग को रंगेहाथ दबोच लिया. बताया जाता है कि आरोपी गांव के ही एक मकान में बैठकर मोबाइल के जरिये साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था. पुलिस की छापेमारी होते ही वह भागने की कोशिश करने लगा लेकिन जवानों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया. पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ शुरू की और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए साइबर थाना देवघर को सुपुर्द कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक दर्जनों साइबर ठगों का मास्टरमाइंड था और वह अपने गिरोह के माध्यम से कई राज्यों में ठगी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस को उसकी तलाश कई महीनों से थी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार आरोपी के पास से पुलिस ने मोबाइल और सिमकार्ड को जब्त किये हैं. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी लंबे समय से इस तरह की गतिविधियों में शामिल था. ॰मोहनपुर थाना क्षेत्र के परोडाल स्थित आमगाछी गांव से पुलिस ने आरोपित को पकड़ा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

