मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के समलापुर गांव के दो आदिवासी किशोरियों का शव केंदुआ टांड़ गांव के टोला मझलाडीह खेतों के पास कुआं से पुलिस ने बरामद किया था. दोनों किशोरियों की पहचान समलापुर गांव निवासी के रूप में किया गया. आदिवासी किशोरियों के शव बरामद मामले को झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन रविवार को समलापुर गांव पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मिले और परिजनों को ढांढस बंधाया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि घटना हृदय विदारक है. यह पूरे समाज के लिए बहुत ही दुखद घटना है. इस तरह की घटना को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मंत्री ने पुलिस प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर मामले का उद्भेदन करें. घटना में शामिल लोगों को सजा दिलायें. मौके प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू, मुखिया बाबूराम मुर्मू, लोबाराम हांसदा, शशि शरण, छोटू किस्कू, जयनारायण मंडल आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के समलापुर गांव पहुंचे मंत्री हफीजुल हसन मंत्री ने किशोरियों के परिजनों को बंधाया ढांढस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

