प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया के समीप सोमवार की देर रात को जिला खनन विभाग ने निरीक्षण किया. इस दौरान बालू लोड एक ट्रैक्टर को परिवहन करते पकड़ा, जिसे थाना में रखा गया है. जानकारी के अनुसार विभाग को सूचना मिल रही थी कि देर रात को ट्रैक्टर चालक व मालिक द्वारा नदी से बालू का उठाव किया जा रहा है. सूचना मिलते ही खनन विभाग के खान निरीक्षक आकाश कुमार सिंह सोमवार की देर रात को उक्त स्थान पर निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान उक्त स्थान पर देखा कि एक ट्रैक्टर चालक अवैध रूप से बालू ले कर जा रहा था, जिसे रोक कर बालू के चालान सहित कागजात की मांग की, लेकिन किसी प्रकार के कागजात नही दिखा सका. इसके बाद ट्रैक्टर जब्त कर थाना ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में इंडियन ऑयल टर्मिनल के समीप चालक ट्रैक्टर को भगाने का कोशिश करने लगा, जो असफल रहा. जबकि चालक उक्त स्थान से भागने में सफल हो गया. इसके बाद ट्रैक्टर को जब्त कर थाना को सौंप दिया. खान निरीक्षक ने ट्रैक्टर चालक व मालिक के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

