वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर बाजार समिति के समीप 27 अक्तूबर की सुबह करीब 11:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित अस्पताल में उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक की पहचान बैजनाथपुर निवासी राधेश्याम चौधरी (56 वर्ष) के रूप में की गयी है. उनके पुत्र शिवम कुमार चौधरी ने नगर थाना में आवेदन देते हुए बताया कि उनके पिता पूजा का फल लाने घर से निकले थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने परिवार को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल, देवघर ले गये. बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें आसनसोल ले जाया गया, जहां उपचार के क्रम में उनकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में प्राथमिकी संख्या 493/2025 दर्ज की गयी है. नगर थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषी वाहन चालक की शीघ्र पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

