करौं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में रूरल हेल्थ प्रैक्टिशनर आरएचपी को मच्छर जनित बीमारियों जैसे मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार से बचाव, लक्षण, जांच, रोकथाम व उपचार के बारे में जानकारी दी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि विभाग द्वारा दिये जाने हर कार्य को सभी कर्मी समय पर पूरा करने का प्रयास करें. ताकि आगे के कार्यक्रम में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना ना पड़े. मौके पर शैलेश चंद्र सिंह, मंतोष कुमार मिर्धा, मिथलेश सिंह, बीडीएम अमित मनोरंजन राय, उत्तम कुमार, डब्ल्यू कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

