मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लगने वाले आम बागवानी का शनिवार को बीडीओ अजय कुमार दास ने पौधरोपण कर शुभारंभ किया. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र की गड़िया व दारवे पंचायत में आम का पौधा लगाकर योजना को प्रारंभ किया. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में योजना को शुरू किया गया. कहा कि एक एकड़ में लाभुकों को 112 फलदार पौधा मुहैया किया जा रहा है. ताकि वे अपनी जमीन पर पौधा का संरक्षण कर सके. इससे उन्हें सरकार के माध्यम से मनरेगा योजना के तहत राशि उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने आम बागवानी के साथ खाली पड़ी जमीन को सब्जी व अन्य तरह के पौधा लगाने की प्रेरित किया. मौके पर मुखिया सीमा देवी, वसीर अंसारी, सुशील सिंह, गणेश मेहरा, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

