प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह सीएचसी के सभागार में शुक्रवार को बैठक की गयी, जिसमें जून में मलेरिया रोगी माह मनाने पर चर्चा की गयी. इसकी अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डॉ विश्वनाथ चौधरी ने की. सीएचसी प्रभारी ने कहा कि हरेक वर्ष जून माह को मलेरिया रोगी माह के रूप में मनाया जाता है. मॉनसून के दौरान व इसके बाद मलेरिया का प्रसारण काल होता है. इसमें मलेरिया से सुरक्षा के लिए विशेष रूप से सावधान रहना बहुत ही आवश्यक है. मलेरिया रोगी माह मनाये जाने का उद्देश्य है कि मलेरिया से बचाव, सुरक्षा तथा नियंत्रण के संबंध में जानकारी देना और तरीकों से अवगत कराना है. जनभागीदारी व जन जागरुकता से हम सभी मलेरिया से सुरक्षित रह सकते हैं. मलेरिया रोगी माह में व्यापक प्रचार-प्रसार व व्यवहार में परिवर्तन के लिए विशेष प्रयास की जरूरत है. इसके लिए मलेरिया रोगी माह में ग्राम गोष्ठी, प्रभात फेरी, विद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जायेगा. इसमें सभी स्वास्थ्य कर्मी, सहिया, सहिया साथी, एएनएम, सीएचसी, एमपीडब्लू शामिल होंगे. बताया गया कि बुखार होने पर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर जांच कराये. मलेरिया की पुष्टि होने पर चिकित्सक की सलाह के अनुसार दवा का सेवन करें. उचित इलाज से मलेरिया जैसे घातक बीमारी पर बहुत हद तक नियंत्रण पा सकते हैं. मौके पर टेक्नीशियन विनय कुमार सिन्हा, बीपीएम शालिनी साहु, एमटीएस राजीव रंजन, आसिफ हुसैन, संदीप कुमार, कन्हैया कुमार, धीरेंद्र कुमार दास, प्रणय कुमार मिश्रा, रामाकांत मेहरा, राकेश कुमार, इरशाद अंसारी, नीरज कुमार पांडे, राजेश कुमार, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है