संवाददाता, देवघर : शहीद आश्रम रोड में स्थित महावीर अखाड़ा में रामनवमी की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. यहां हनुमान जी की विशेष पूजा की जायेगी. महावीर अखाड़ा की स्थापना वर्ष 1936 में की गयी थी. इस संबंध में अखाड़ा के अध्यक्ष शिवशंकर सिंह उर्फ नुनु सिंह ने बताया कि यहां पर हनुमान जी प्रतिमा व अखाड़ा की स्थापना काशी बाबू, शंभू बाबू व उनके मित्रों ने की थी. तब से यहां मुहल्ले के युवा व्यायाम करते आ रहे हैं और हनुमान जी की सुबह-शाम में सेवा करते हैं. बाद में इस परिसर के अंदर 1946 में दुर्गा मंडप की भी स्थापना हुई और तब से यहां चैती नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा का आयोजन किया जा रहा है. रामनवमी पर रोहिणी से आये पुरोहित दिनेश पांडे के द्वारा हनुमान जी की विशेष पूजा का आयोजन किया जायेगा. पूजा दोपहर दो बजे से लेकर शाम चार बजे तक होगी. वहीं समिति के अध्यक्ष की अगुवाई में सचिव अमित भरती, कोषाध्यक्ष मिथुन सरकार, उपाध्यक्ष गुड्डू गिरी, संजय साह व बंटू कुमार साह सामूहिक रूप से हनुमान पताका की स्थापना करेंगे. यहां जुलूस निकालने की परंपरा पिछले 10 वर्षों से बंद हो गयी है, लेकिन अखाड़ा परिसर में लाठी, बरछी, भाला आदि का खेल होगा. पूरे परिसर के अलावा शहीद आश्रम रोड में आकर्षक सजावट की गयी है. पूजा के दौरान सुबह व शाम को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होगा. शाम में हनुमान जी का भव्य शृंगार किया जायेगा. इसके बाद हनुमान जी की आरती व शीतल भोग के तौर पर मोहनभोग का भोग लगाया जायेगा तथा भक्तों के बीच देर रात तक प्रसाद का वितरण किया जायेगा. पूजा को सफल बनाने में समिति के लोग जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है