मधुपुर. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ सह पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि राष्ट्रभक्ति व राष्ट्रवाद केवल शब्द नहीं बल्कि एक गहरी भावना और जीवन जीने का तरीका है. इसकी असली परिभाषा भारतवर्ष के अस्तित्व, उसके संघर्ष और बलिदान में छिपी है. उन्होंने कहा कि सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाने से कोई राष्ट्रभक्त नहीं बन जाता है. उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रवाद को सच में समझना है तो महात्मा गांधी की नीतियों को पढ़ना, समझना और आत्मसात करना होगा. पंडित जवाहरलाल नेहरू, मौलाना अबूल कलाम आजाद, सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महान नेता वर्षों तक जेल में रहे. यह सच्ची देशभक्ति थी जो गांधीजी के सिद्धांतों को अपनाने से संभव हुआ. उन्होंने कहा कि देशभक्ति का मतलब सिर्फ झंडा लगाना नहीं बल्कि संविधान का सम्मान और रक्षा करना है. भाजपा का हर घर तिरंगा कार्यक्रम केवल वोट बैंक की राजनीति है. उन्होंने कहा कि सच्चा हिंदुस्तानी हमेशा से तिरंगे को सम्मान और गर्व के साथ फहराता आया है. उसे किसी प्रचार की जरूरत नहीं होती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

