मधुपुर. एसडीओ राजीव कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से अनुमंडल क्षेत्र के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ ने दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था संधारण, मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, विभिन्न पूजा पंडालों की निगरानी, सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन आदि पर अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही यातायात की समुचित व्यवस्था, पंडाल के आसपास साफ-सफाई और प्रकाश की व्यवस्था, अवैध शराब की बिक्री पर रोक, अग्निशमन वाहन की व्यवस्था, असामाजिक तत्व और शराबियों पर नजर, पूजा पंडाल में महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास की व्यवस्था, मूर्ति विसर्जन के समय जारी निर्देशों का अनुपालन, निर्धारित रूट, समय और स्थल पर विसर्जन आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, सीओ यामुन रविदास, मधुपुर बीडीओ अजय कुमार दास, करौं बीडीओ हरि उरांव, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय पांडेय, मारगोमुंडा बीडीओ शशि संदीप सोरेन, नगर प्रशासक सुरेंद्र किस्कू, अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ शाहीद, प्रभारी थाना प्रभारी मधुपुर युनुस अंसारी, पाथरोल थाना प्रभारी दिलीप विलुंग, अनुमंडल के सभी बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

