मधुपुर. शहर समेत आसपास के ग्रामीण अंचलों में श्रावण पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा. वहीं, भाइयों के द्वारा बहनों को कई उपहार दिया गया. सुबह से ही लोगों में राखी पूर्णिमा का उत्साह देखने को मिला. खासकर छोटे-छोटे बच्चों में उत्साह चरम पर रहा. बताया जाता है कि भाई-बहन के प्रेम को समर्पित महान पर्व हम सभी में एक दूसरे के प्रति सम्मान, सहयोग व सद्भावना का संचार करता है. रक्षाबंधन एक त्योहार नहीं एक विश्वास का रिश्ता व उम्मीद का बंधन है. यह रक्षा का संकल्प व प्रेम की डोर है. बहनों ने पूजा की थाली में कुमकुम, अक्षत, मिठाई रखकर भाई के माथे में तिलक लगाया और रक्षा सूत्र बांधकर अपनी रक्षा का वचन लिया. साथ ही भाइयों की दीर्घ आयु की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

