15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवालय में धूमधाम से मनाया गया माधी पूर्णिमा उत्सव, पूजा-पाठ व हवन से माहौल हुआ भक्तिमय

मधुपुर के बावनबीघा स्थित बंधु आश्रम देवालय में तीन दिवसीय माधी पूर्णिमा उत्सव बुधवार को पारंपरिक पूजा-पाठ व हवन आयोजित

मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित बंधु आश्रम देवालय में तीन दिवसीय माधी पूर्णिमा उत्सव बुधवार को पारंपरिक पूजा-पाठ व हवन आयोजित हुआ. श्री श्री धरनारायण का 90 वां वार्षिक उत्सव में श्रीश्री कल्याणेश्वर शिव प्रतिष्ठा दिवस का उद्यापन हुआ. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बर्दवान, हल्दिया, आसनसोल समेत अन्य जगहों से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष भक्त शामिल हुए. साथ ही भारी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंचे थे. उपवासी होकर पुरोहित द्वारा विश्व कल्याण के लिए हवन में आहुति दिया गया. हवन में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे शामिल हुए संध्या में अधिवास एवं धार्मिक संगीत अनुष्ठान आयोजन हुआ. बुधवार को माघी पूर्णिमा का मुख्य उत्सव के साथ समापन हो गया. इस दौरान भक्तजनों द्वारा कीर्तन और मंगल आरती, श्री श्री धरनारायण जी का महास्नान पूजा और अंजलि किया गया. दोपहर में भक्तजनों के बीच सामूहिक रूप से खिचड़ी, खीर, चटनी का महाप्रसाद वितरण किया गया. वहीं, समिति अध्यक्ष आशीष मुखर्जी ने बताया विश्व कल्याण के लिए हवन यज्ञ किया जा रहा है. जहां श्री श्री धर्मनाथ सरस्वती जी कोलकाता का उत्सव मनाया जाता है. यहां सर्वधर्म समभाव की सीख दी जाती है. कहा कि बदलते परिवेश में धार्मिक अनुष्ठान विलुप्त हो रहा है. देश, समाज व परिवार को बचाने आपसी भाईचारा, बंधुत्व, प्रेम का भाव तभी जगेगा जब मनुष्य प्रभु के शरण में जायेगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि प्रत्येक शनिवार को देवालय में आयोजित सत्संग में शामिल होकर पुण्य के भागी बने. मौके पर समिति के सचिव अशोक घोष, उपाध्यक्ष डॉ एके सिंह, कोषाध्यक्ष उत्पल मुखर्जी, कमल नारायण सिंह, अरविंद यादव, पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, पूर्व वार्ड पार्षद राजेश दुबे उर्फ गुड्डू दूबे, सोमा नंदी, रवि रवानी आदि मौजूद थे. —————- खिचड़ी, खीर का प्रसाद ग्रहण करने हजारों लोग उमड़े पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बर्दवान, हल्दिया, आसनसोल से पहुंचे अनुयायी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel