प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर हाट में बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक लगातार जाम की स्थिति बनी रही, जिससे आम लोगों के साथ-साथ राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बुधवार को सड़क किनारे सब्जी व फल विक्रेताओं द्वारा ठेला लगाये जाने और सड़क पर ही ऑटो व टोटो का स्टैंड बने रहने के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. थाना गेट से लेकर मोहनपुर शिव मंदिर तक पहुंचने में लोगों को एक घंटे से अधिक समय लग रहा था. जानकारी के अनुसार, इस जाम में गोड्डा जिले के प्रधान न्यायाधीश का वाहन और एक एंबुलेंस भी काफी देर तक फंसा रहा. बताया जाता है कि प्रधान न्यायाधीश के अंगरक्षक द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटाने का प्रयास किया गया, जिसके बाद देवघर की ओर से गोड्डा जाने वाले मार्ग को आंशिक रूप से बहाल किया जा सका. जाम की स्थिति को नियंत्रित करने में मोहनपुर पुलिस भी दिनभर परेशान नजर आयी. इसी दौरान सड़क पर एक चारपहिया वाहन के खराब हो जाने से समस्या और गंभीर हो गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहनपुर हाट में जाम की समस्या वर्षों से बनी हुई है, लेकिन हाट प्रबंधन और प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा खुलेआम खरीद-बिक्री और ऑटो-टोटो चालकों द्वारा सड़क पर ही वाहन खड़े करने से हर बुधवार को यही स्थिति उत्पन्न होती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मोहनपुर हाट को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है, ताकि सड़क पर आवागमन सुचारू रह सके और जाम की समस्या से स्थायी निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

