मधुपुर. लद्दाख के सियाचिन में राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी के पैतृक गांव कजरा में रविवार को लायंस क्लब के सदस्यों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर क्लब के अध्यक्ष प्रेम पाठक ने शहीद नीरज के पिता को स्मृति चिन्ह भेंट किया. उन्होंने कहा कि शहीद नीरज कुमार चौधरी के अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रप्रेम को नमन करते है. कहा कि उनका बलिदान संपूर्ण देश के लिए गर्व का विषय है और आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा. मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है. उनका यह बलिदान कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता. उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. अमर शहीद का साहस, त्याग और समर्पण प्रत्येक भारतीय के लिए अनुकरणीय है. उनका जीवन और बलिदान सदैव हमें राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा. लायंस क्लब ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वीर शहीद की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस गहन दुख को सहने की शक्ति दें. मौके पर सचिव विजय आनंद लछिरामका, कोषाध्यक्ष लायन रामानुज मिश्रा, संजीत झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

