14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर झामुमो कार्यालय में शोक सभा

देवघर के मोहनपुर प्रखंड स्थित बाजार में झामुमो के कार्यालय में बुधवार को पूर्व सीएम शिबू सोरेन की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में गठबंधन दलों के नेताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

प्रतिनिधि, मोहनपुर. प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर बाजार स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय में बुधवार को झामुमो के संस्थापक, झारखंड आंदोलन के प्रणेता b राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने दिवंगत नेता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने दिशोम गुरु के जीवन संघर्ष और योगदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि झारखंड राज्य के निर्माण में उनकी भूमिका ऐतिहासिक रही है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. मौके पर मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार, झामुमो जिला उपाध्यक्ष नवलकिशोर हेमdब्रम, प्रखंड उपाध्यक्ष श्रीकांत यादव, राजद नेता भूतनाथ यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष हेमंत चौधरी, दिलीप यादव, अधिवक्ता अजय यादव, ग्राम प्रधान बीरू यादव, सुनील राउत, रामरतन यादव, सिकंदर राउत, केदार दास, रोहित तुरी, बिनोद बेसरा, सावित्री हांसदा, प्रताप यादव, संगम यादव, गौतम तुरी, अरुण शर्मा, बबलू दास, अरुण यादव, नौशाद अंसारी, करामत अंसारी, संदीप यादव, वीरेंद्र सोरेन समेत दर्जनों कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel