मधुपुर. देवघर प्रखंड क्षेत्र के लखनगड़िया मैदान में कृषि प्रदर्शनी मेला के आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रकाश पांडे ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि 28 व 29 अक्तूबर को दो दिवसीय मेला के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में बताया गया कि 61वां कृषि प्रदर्शनी मेला इस बार पूरे धूमधाम से मनाया जायेगा. मेला इस इलाके के लिए दो दिन का त्योहार से काम नहीं होता है. मौके पर झारखंड आंदोलनकारी बैकुंठ पांडे, मुखिया अशोक ठाकुर, सुखलाल हेंब्रम, गोपाल ठाकुर, काशीनाथ वर्मा, अयोध्या यादव, गोविंद महतो, गोपाल दास, सुरेश सिंह, बलराम तांती, विजय वर्मा, देवन यादव, सुनील मंडल, रोहित यादव, नितेश राय, संतोष दास, शंकर दास, मो जाकिर अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

