मधुपुर. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन के पथलचपटी स्थित आवास में मंगलवार को कृषक मित्रों ने सम्मानजनक मानदेय दिये जाने को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा. कृषक मित्रों ने ज्ञापन में कहा कि हमलोग पिछले 15 वर्षो से आत्म परियोजना के तहत कार्य करते आ रहे हैं. उनलोगों की बहाली आत्मा से जुड़े कार्यों का प्रचार प्रसार करने के लिए किया गया था. इसके अलावा कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, पशुपालन विभाग, गव्य विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, आपदा विभाग, उद्यान विभाग, योजना बनाओ अभियान, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार, चुनाव कार्य सहित अन्य कार्यों में कृषक मित्रों द्वारा कराया जा रहा है, लेकिन अब तक उनलोगों का सम्मानजनक मानदेय नहीं दिया जाता है. उन्होंने मंत्री से कृषक मित्रों को सम्मानजनक मानदेय दिलाये जाने की मांग की है. मंत्री हफीजुल हसन ने कृषक मित्रों कों उचित मानदेय दिलवाने व मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया है. मौके पर कृषक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, ताजुद्दीन शेख, मनताज अंसारी, मो. शफीक अंसारी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष देवीपुर चंदन कुमार, सियाराम राय, गुड्डू शाही, मनोहर कुमार, प्रकाश कुमार दास, अशोक महतो, रामेश्वर पांडेय सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. ————– सम्मानजनक मानदेय दिये जाने को लेकर कृषक मित्रों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

