देवघर. पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल-कूद एवं युवाकार्य विभाग अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथगेम 2025 में झारखंड टीम की भागीदारी के लिए अंडर 18 वर्ष के खिलाड़ियों का खेल के आधार पर चयन किया जायेगा. इसके लिए रांची के विभिन्न स्टेडियम में 14 अप्रैल को रग्बी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी बालक, बालिका सिंगल व डबल दोनों वर्गों के खेलों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें एक जनवरी 2007 तक अंडर 18 खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे. इच्छुक खिलाड़ियों को आधार कार्ड की फोटो कॉपी, मैट्रिक सर्टिफिकेट, नगर निकाय से पांच साल पूर्व जारी जन्म प्रमाण पत्र, स्टेट डोमिसाइल या पासपोर्ट की कॉपी जमा करना होगा. कहां किनका होगा ट्रायल फुटबॉल का बिरसा मुंडा फुटबॉल में बालक-बालिका, रग्बी का खेलगांव स्टेडियम में बालक, वॉलीबॉल का मोरहाबादी ऑक्सीजन पार्क में बालिका, हॉकी का जयपाल सिंह मुंडा में बालक-बालिका का ट्रायल होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है