19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : विस्थापितों की मांग को लेकर जेएलकेएम ने दिया धरना-प्रदर्शन

जसीडीह इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित इंडियन ऑयल टर्मिनल के मुख्य द्वार के समीप जेएलकेएम ने शुक्रवार को रैयतों और विस्थापितों की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया.

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित इंडियन ऑयल टर्मिनल के मुख्य द्वार के समीप झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम ) ने शुक्रवार को रैयत विस्थापितों की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व जेएलकेएम के जिला अध्यक्ष संदीप कुमार यादव ने किया. विस्थापित व जेएलकेएम के नेता व कार्यकर्ता काफी संख्या में सड़क पर बैठे रहे. इससे टर्मिनल से टैंकरों का आवागमन कुछ घंटे तक बंद रहा. इसके बाद जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने आइओसीएल के उप महाप्रबंधक को मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में कहा की कंपनी में पहले काम करने वाले रैयत को निष्कासित किया गया है उन्हे पुनः बहाल किया जाये. सभी विस्थापित रैयत को सर्वप्रथम कंपनी में 75 फीसदी भागीदारी होनी चाहिए. योग्यता के अनुसार 25 फीसदी स्थानीय ग्रामीणों को कंपनी में रोजगार दिया जाये. सुरक्षा के लिए कंपनी के चारों ओर बिजली की व्यवस्था सहित पांच किमी के अंतराल में पानी, चिकित्सा व विद्यालय की सुविधा उपलब्ध कराये. इसका अलावा भी कई मांगें बतायीं. वहीं कहा कि कंपनी द्वारा रोजगार, मुआवजा, स्वास्थ्य सुविधा, बिजली, शिक्षा के क्षेत्र में वादे पूरे नहीं किये गये हैं. अगर सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नही किया जायेगा तो आगे भी आंदोलन किया जायेगा. बताया कि करीब नौ वर्षो से कंपनी में काम कर रहे आठ विस्थापितों को निकाल दिया गया है, जिन्हें कंपनी को वापस नौकरी पर रखना पड़ेगा. मौके पर पार्टी के केंद्रीय सचिव रंजीत, जिला संगठन सचिव विजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष, जितेंद्र कुमार राउत, अखिलेश कापरी सहित सरस्वती मुर्मू, लोगोमुनी हांसदा, पिंटू कुमार, रीना किस्कू, पार्वती हेंब्रम, हिमंती मुर्मू, नीलमनी हेंब्रम, बड़की सोरेन, सीता बास्की, संगीता शांति मुर्मू, रीतू मुर्मू, लोको हांसदा, शंभू ठाकुर, मंगल टुडू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel