देवघर : देवघर में संचालित झारखंड आवासीय विद्यालय के 22 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. सोमवार को स्कूल में शिक्षकों के चयन को लेकर डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने डीईओ, डीएसई और संबंधित समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि वे सभी आवेदन की स्क्रूटनी काम निर्धारित मानक के तहत समय पर पूरा करें. ताकि नियुक्ति से संबंधित आगे की कार्रवाई समय पर पूरी हो सके.
किन विषयों के लिए होगी नियुक्ति
डीसी विशाल सागर ने कहा कि सभी झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा छह से 12वीं तक में भाषा (हिंदी और इंग्लिश), गणित, विज्ञान सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, अर्थशास्त्र विषयों में कुल 22 पदों पर बहाली होनी है. जिसमें कक्षा छह से आठ तक के लिए कुल 10 पद और कक्षा नौ से 12वीं तक में कुल 12 पद शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कक्षा छह से आठ तक के लिए कुल 23 आवेदन और कक्षा नौ से 12वीं तक कुल 102 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
क्या है शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया
इन स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आपके पास झारखंड के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होने के साथ बीएड होना अनिवार्य है. इसके अलावा सीटेट या जेटेट में उतीर्ण होना अनिवार्य है. इसके अलावा शारीरिक शिक्षा में आवेदन करने वाले शिक्षकों के पास स्नातक के साथ बीपीएड की डिग्री अनिवार्य है. शिक्षकों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा. हालांकि इससे पहले जिला स्तर पर एक मेघा सूची तैयार की जाएगी.