मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण नदी उफान पर है. क्षेत्र की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप जयंती नदी भी उफान पर है. बढ़े हुए जलस्तर के कारण नदी के आसपास के खेतों में काफी पानी भर गया है. खेतों में पानी अधिक भर जाने के कारण खेतों में लगे फसल बर्बाद हो रहे हैं. किसानों ने बताया कि सोमवार को हुई भारी बारिश के कारण खेतों के मेढ़ टूट गया है, जिसके कारण फसल को नुकसान पहुंचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

