प्रतिनिधि,जसीडीह. देवघर प्रखंड की टाभाघाट पंचायत के सगदाहा मैदान में शनिवार को सगदाहा प्रीमियर लीग सीजन-सेवन की शुरुआत हुई. प्रीमियर लीग का आयोजन मां शारदे क्लब सगदाहा ने किया. लीग में पंचायत की तीन टीमों ने हिस्सा लिया है. इसका उद्घाटन पंचायत के पूर्व मुखिया राकेश रंजन ने फीता काटकर किया. लीग का पहला मैच सगदाहा दबंग इलेवन बनाम ड्रैगन इलेवन के बीच खेला गया. इसमें सगदाहा दबंग इलेवन ने 39 रनों से मैच जीत लिया. सगदाहा दबंग इलेवन टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में सात विकेट पर 119 रनों का लक्ष्य रखा. इसमें बल्लेबाज प्रीतम 29 व सौरभ ने 31 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ड्रैगन इलेवन की टीम ने 12 ओवर में नौ विकेट पर 81 रन ही बना सकी और 39 रनों से मैच हार गयी. दबंग इलेवन के गेंदबाज रंजन ने तीन ओवर में मात्र छह रन देकर चार विकेट लिये, जिसे मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच में निर्णायक की भूमिका गौतम व विपिन, स्कोरर सूरज व कमेंटेटर में राहुल थे. मुख्य अतिथि ने कहा कि यह लीग हरेक वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित किया जाता है. खिलाड़ी पूरे लगन व आपसी भाईचारे के साथ खेल को खेलें. मेहनत करने वाले हमेशा सफल होते हैं. आयोजक की ओर से काफी अच्छी तरह से लीग का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर रविकांत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

