मधुपुर. प्रखंड के जगदीशपुर उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा जैनब अर्शी ने जैक बोर्ड के इंटरमीडिएट कॉमर्स की परीक्षा में जिला में टॉप किया है. इंटरमीडिएट कॉमर्स की परीक्षा में जैनब ने 449 अंक प्राप्त किया है. वह 89.8 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर बनी. पिपराटोल गांव निवासी जैनब के पिता मो. जमीरउद्दीन गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक है. जबकि मां सिरजुन निशा गृहिणी है. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रिया सिन्हा समेत शिक्षकों ने जैनब को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. प्रधानाध्यापिका ने बताया कि जैनब बहुत ही प्रतिभाशाली छात्रा है. वह साधारण मध्यमवर्गीय परिवार से आती है. विद्यालय में इंटरमीडिएट कॉमर्स की एकमात्र छात्रा जैनब ने शानदार सफलता अर्जित कर परिवार, विद्यालय व जिले का नाम रौशन किया है. उसने बताया कि वे आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है. विद्यालय के शिक्षक मुजीबुर रहमान समेत सभी शिक्षकों ने छात्रा को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है