मधुपुर. जैक संपूरक परीक्षा 2025 का सकल संचालन को लेकर शुक्रवार को पर्यवेक्षक डॉ अजय कुमार गुप्ता ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय, श्याम प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय व न्यू संत जेवियर्स विद्यालय का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए विभिन्न केंद्रों में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मौके पर अमित कुमार, शक्ति नाथ ठाकुर, मुरलीधर मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

