19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : सड़क से सिस्टम तक हरेक बिंदुओं की जांच, केंद्रीय मंत्रालय को भेजी जायेगी रिपोर्ट

मोहनपुर के जमुनियां में बस व ट्रक की टक्कर में छह कांवरियों की मौत मामले में विभागीय जांच शुरू हो गयी है.

संवाददाता, देवघर : मोहनपुर के जमुनियां में बस व ट्रक की टक्कर में छह कांवरियों की मौत मामले में विभागीय जांच शुरू हो गयी है. इस मामले में गुरुवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर 11 सदस्यीय जांच टीम जमुनियां पहुंची. करीब डेढ़ घंटे तक टीम ने घटनास्थल पर हरेक बिंदुओं की जांच की. इस दौरान घटनास्थल पर सड़क की चौड़ाई, दुर्घटना की शिकार गाड़ियों का रूट, दुर्घटना में मृतकों व घायलों की संख्या सहित घटना के बाद कितनी देर में पुलिस की टीम पहुंची व कितनी देर में एंबुलेंस पहुंची. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त कांवरियों से भरी बस व ट्रक का रजिस्ट्रेशन, फिटनेस सहित अन्य बिंदुओं की जांच की गयी. इन सारी बिंदुओं की जांच कर एक फाॅर्मेट में दर्ज किया गया. बताया जाता है कि टीम द्वारा इस फाॅर्मेट को परिवहन विभाग सहित केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा जायेगा. इससे पहले आइआइटी चेन्नई के एक्सपर्ट भी इस घटना की जांच के लिए पहुंचे थे. गुरुवार को पहुंची जांच टीम में डीटीओ शैलेश कुमार प्रियदर्शी, यातायात डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, एमवीआइ विमल किशोर सिंह, एनएच के कार्यपालक अभियंता रविपद मांझी, सहायक अभियंता महेंद्र सिंह, रोड सेफ्टी मैनेजर शिव कुमार राय, रोल आउट मैनेजर सदानंद कुमार, रोड इंजीनियर एनालिस्ट प्रविंद्र कुमार, मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार, कनीय अभियंता देव कुमार मरांडी, एसआइ मनिंद्र कुमार आदि थे. हाइलाइट्स मोहनपुर सड़क हादसा: 11 सदस्यीय टीम ने की घटनास्थल की जांच डीसी के निर्देश पर करीब डेढ़ घंटे तक टीम ने की जांच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel