20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश, 42 पैक्सों पर शुरू हुई अधिप्राप्ति

जिले में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत धान अधिप्राप्ति का कार्य 15 दिसंबर से शुरू हो गया है. किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिले में कुल 42 पैक्सों का चयन कर धान क्रय केंद्र संचालित किये जा रहे हैं.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : जिले में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत धान अधिप्राप्ति का कार्य 15 दिसंबर से शुरू हो गया है. किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिले में कुल 42 पैक्सों का चयन कर धान क्रय केंद्र संचालित किये जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के लिए देवघर जिले को कुल तीन लाख क्विंटल धान क्रय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस वर्ष किसानों से साधारण धान की खरीद 2369 रुपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड ‘ए’ धान की खरीद 2389 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जायेगी. इसके अतिरिक्त राज्य सरकार की ओर से किसानों को प्रति क्विंटल 81 रुपये बोनस भी प्रदान किया जायेगा, जिससे किसानों को बेहतर मूल्य प्राप्त हो सके.

पिछले वर्ष लक्ष्य से पीछे रही अधिप्राप्ति

डीसी ने पिछले वर्ष के खराब परफॉरमेंस पर बताया कि पिछले खरीफ विपणन मौसम में जिले को 2.90 लाख क्विंटल धान क्रय का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन 9047 निबंधित किसानों में से मात्र 2144 किसानों ने ही धान बिक्री की. इसके परिणामस्वरूप केवल 1,55,909.42 क्विंटल धान की ही अधिप्राप्ति हो सकी, जो लक्ष्य से काफी कम रही.

किसानों को जागरूक करने पर जोर

डीसी ने सभी प्रखंडों को निर्देश दिया है कि निबंधित किसानों को धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर धान बेचने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं अन्य माध्यमों से प्रोत्साहित करें. किसानों को यह भी जागरूक करने को कहा गया है कि वे बिचौलियों के माध्यम से अथवा खुले बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दर पर धान की बिक्री नहीं करें. सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि प्रखंड स्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति की बैठक प्रत्येक सप्ताह आयोजित कर धान खरीद से संबंधित सभी कार्यों की नियमित समीक्षा एवं निगरानी सुनिश्चित करें, ताकि इस वर्ष लक्ष्य की प्राप्ति समयबद्ध ढंग से की जा सके.

हाइलाइट्स

खरीफ विपणन मौसम 2025-26 : जिले को मिला तीन लाख क्विंटल का लक्ष्य, किसानों को मिलेगा एमएसपी के साथ बोनस

पिछले वर्ष कम रही थी धान की खरीद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel