10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीओ ने दुर्गा पूजा पंडाल का किया निरीक्षण, समिति को दिये स्वच्छता व सुरक्षा का निर्देश

शहर के शेखपुरा दुर्गा मंदिर, पंच मंदिर, नया बाजार, रामचंद्र बाजार हटिया रोड, खलासी मोहल्ला, लालगढ़, पुलपार, रेलवे न्यू कॉलोनी, डंगालपाड़ा आदि मोहल्लों के पूजा पंडालों का निरीक्षण किया

मधुपुर. एसडीओ राजीव कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम ने रविवार को शहर के विभिन्न मोहल्लों में हो रहे दुर्गा पूजा को लेकर बने पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूजा समितियों को कहा कि सरकार की गाइडलाइन का प्रयोग करने की बात कही. पंडाल में महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की व्यवस्था पूजा समिति करें. सभी पूजा समिति अपने यहां वालंटियर की व्यवस्था जरूर करें. कहा कि शहर में जहां चौक-चौराहा पर जहां अंधेरा है, वहां पर प्रशासन की ओर से अस्का लाइट लगाकर रोशनी की जायेगी. ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. साथ ही अराजक तत्वों पर भी विशेष निगरानी रखा जा सके. प्रशासनिक टीम ने शहर के शेखपुरा दुर्गा मंदिर, पंच मंदिर, नया बाजार, रामचंद्र बाजार हटिया रोड, खलासी मोहल्ला, लालगढ़, पुलपार, रेलवे न्यू कॉलोनी, डंगालपाड़ा आदि मोहल्लों के पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान पूजा समिति की जरूरतों को संबंधित विभाग ने जल्द ठीक करा लेने की बात कही. मौके पर एसडीपीओ सतेंद्र प्रसाद, अंचलाधिकारी यामुन रविदास, थाना प्रभारी मो. नईम अंसारी, बिजली विभाग के परशुराम भैया, जेई दिलीप यादव, नगर परिषद से मनोहर दास, दुर्गा पूजा समिति के संयोजक कन्हैया लाल कन्नू आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : सरकार की गाइडलाइन का करें प्रयोग : राजीव कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel