मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को चतुर्थ बैच के बीएलओ व सुपरवाइजर को विशेष गहन पुनरीक्षण प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव 2025 से पूर्व मतदाता सूची को अद्यतन, त्रुटिरहित और प्रमाणिक बनाना है. प्रशिक्षक के रूप में बीसीओ गौतम मेहरा व जेएसएस अशोक कुमार यादव ने बीएलओ को मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया, नियम और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी विस्तार से दिया. बताया कि इस बार मतदाता सत्यापन का कार्य बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे. प्रत्येक मतदाता से गणना प्रपत्र भरवाया जायेगा, जिस पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा. जिन मतदाताओं का नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज है, उन्हें गणना प्रपत्र के साथ उस समय की मतदाता सूची की छाया प्रति संलग्न करनी होगी. वहीं जिनका नाम 2003 के बाद की सूची में है, उन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी पहचान पत्र में से कोई एक संलग्न करना अनिवार्य होगा. गणना प्रपत्रों के आधार पर ही मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जायेगा. अगर कोई मतदाता निर्धारित अवधि में फॉर्म व आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं करता है तो उसका नाम प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं किया जायेगा. ऐसे मामलों में मतदाता प्रथम अपीलीय पदाधिकारी या झारखंड निर्वाचन आयोग के समक्ष दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. बताया गया कि उन्हें प्रत्येक मतदाता को आयोग द्वारा प्रदत्त फॉर्म की एक प्रति देनी होगी. जिसे भरकर मतदाता उन्हें दस्तावेजों के साथ लौटायेंगे. तत्पश्चात बीएलओ यह सभी प्रपत्र अपने संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी को जमा करेंगे. मौके पर सुपरवाइजर अमित कुमार, प्रणय कुमार, सुशांत कुमार, आलमगीर आलम, प्रदीप कुमार राय, मेहर शेख समेत बीएलओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

