चितरा. चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र के सहरजोरी में कोयला चोरों के बनाये गये अवैध कोयला उत्खनन सुरंगों को प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने जेसीबी मशीन से बंद करवाया. दरअसल, खदान से कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को इसीएल सिक्योरिटी व स्थानीय पुलिस की ओर से अवैध सुरंगों में जेसीबी के माध्यम मिट्टी पत्थर डालकर बंद करा दिया. बताया जाता है कि सहरजोरी के बंद खदान में चोरी छिपे चोरों द्वारा कोयला चोरी करने के लिए अवैध सुरंग बना दिया गया था. इसकी सूचना मिलने पर कोलियरी प्रबंधन के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए दो अवैध सुरंगों को बंद किया गया. साथ ही कहा कि कोयला चोरी रोकने के लिए आगे भी कार्रवाई की जायेगी, जिससे कोयला चोर अवैध सुरंग का निर्माण नहीं कर सके. मौके पर इसीएल सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा, अनूप कुमार, सत्यदेव सिंह, अब्दुल समद के अलावा चितरा थाना के एसआई साहेब राम किस्कू व सशस्त्र बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है