प्रतिनिधि, जसीडीह. देवघर प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को ई-केवाइसी सप्ताह के आयोजन को लेकर डीलरों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता बीडीओ देवानंद राम ने की. इस दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जोड़े गये लाभुकों के सत-फीसदी ई-केवाइसी को समय पर पूरा करने के लिए 21 से 27 मार्च तक ई-केवाइसी सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. बीडीओ ने कहा कि देवघर प्रखंड में 71 फीसदी लाभुकों का ई-केवाइसी पूरा किया जा चुका है. बचे हुए 29 फीसदी का ई-केवाइसी सप्ताह का आयोजन कर पूरा करें. 31 मार्च तक जिन लाभुकों का ई-केवाइसी पूरा नहीं होगा उनका नाम राशन कार्ड से हट जायेगा. सभी पीडीएस डीलर घर-घर जाकर छूटे हुए लाभुकों का ई-केवाईसी करें. कहा कि ऐसे कई कार्डधारी है, जिनका निधन हो गया है. वैसे कार्डधारी का नाम प्रपत्र 8 में मृत लिखकर अपडेट करें, साथ ही सभी का मोबाइल नंबर भी अपडेट करें. उन्होने सभी पंचायत जन-प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगो से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक ई-केवाईसी सप्ताह का प्रचार-प्रसार करें और छूटे हुए लोगों का ई-केवाईसी पूरा करने में मदद करें.जिन राशनकार्ड धारी का अंगूठा घिस गया है, तो उसे प्रज्ञा केंद्र में जाकर अंगूठे का स्कैन करायें. ताकि उन लोगों को राशन लेने में परेशानी ना हो सके. मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शशांक शेखर,सुधीर दास,शंकर यादव,मनोज कुमार, बलराम शर्मा,भरत सिंह,संतू पंडित, गोपाल राजहंस,जमुना दास, सच्ची देवी, पुतुल देवी, ललित मोहन सिंह, जयप्रकाश देव, प्रभाकांत पाठक, अजीत कुमार, जगदेव दास, नरसिंह दास, सूचित चौधरी आदि मौजूद थे. *देवघर प्रखंड में 71 फीसदी लाभुकों का ई-केवाइसी पूरा : बीडीओ *बचे हुए 29 फीसदी का ई-केवाइसी सप्ताह भर में करें पूरा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है