9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM हेमंत आज ‘मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना’ कार्यक्रम में करने वाले हैं शिरकत, लाभुकों के बीच बाटेंगे ऋण

सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को देवघर में आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम में शिरकत ररने वाले हैं व लाभुकों के बीच ऋण का वितरण करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गयी है

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन आज सोमवार को थोड़ी देर बाद देवघर में आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं व लाभुकों के बीच ऋण का वितरण करेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी कर ली गयी है. केकेएन स्टेडियम में भव्य पंडाल बनाया गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

तय कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री देवघर में दोपहर 12.25 से शाम पांच बजे तक यानी लगभग सवा पांच घंटे देवघर में रहेंगे. देवघर पहुंचने के बाद श्री सोरेन पहले बाबा मंदिर जायेंगे, पूजा अर्चना करेंगे. ऋण वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम के बाद सीएम देवघर सर्किट हाउस जायेंगे. वहां अल्पाहार करने के बाद नागरिकों से मुलाकात भी करेंगे.

कई मंत्री भी होंगे कार्यक्रम शामिल :

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ एससी-एसटी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चंपई सोरेन, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और पर्यटन, अल्पसंख्यक कल्याण सह खेल मंत्री हफीजुल हसन शिरकत करेंगे. उपरोक्त के अलावा गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, दुमका सांसद सुनील सोरेन, सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह और देवघर विधायक नारायण दास को भी आमंत्रित किया गया है.

संताल सहित आठ जिले के लाभुकों के बीच बांटेंगे योजना से ऋण

केके स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में संताल परगना सहित आठ जिले (देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, साहिबगंज, धनबाद और गिरिडीह) के लाभुकों के बीच स्वरोजगार के लिए ऋण का वितरण किया जायेगा. आदिवासी कल्याण विभाग की ओर से सभी लाभुकों को योजना का लाभ दिया जायेगा. इसको लेकर संबंधित जिलों के अधिकारी तैयारी कर चुके हैं.

मिनट टू मिनट कार्यक्रम

12.25 बजे : हवाई अड्डा आगमन

12.55 से 1.20 बजे तक : बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन

1.25 से 3.40 बजे तक : केकेएन स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे

3.40 से 4.40 बजे तक : देवघर सर्किट में अल्पाहार और नागरिकों से भेंटवार्ता

4.50 बजे : देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे

5.00 बजे : देवघर एयरपोर्ट से रांची के लिए प्रस्थान

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें