सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज आंधी-बारिश से तबाही मच गयी. एक घंटे तक की आंधी और बारिश ने दर्जनों पेड़, घर का छप्पर उखाड़ दिया है. वहीं, बिजली आपूर्ति ठप होने से अंधेरा पसरा गया. इस दौरान पत्थरड्डा गांव में दिवाकर साह के घर की छप्पर पर पेड़ गिर गया, जिसमें छप्पर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. घर में सोई महिला जख्मी हो गयी है. गृह स्वामी ने बताया कि तेज आंधी-पानी में अभी लोगों घर अंदर थे. तभी सिमर का पेड़ घर की छप्पर पर गिर गया, जिससे घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान महिला के सिर में भी चोट लग गयी. वहीं, गृह स्वामी ने सीओ ने मुआवजा की मांग की है. इधर सूचना पाकर मुखिया नंदकिशोर तुरी, भाजपा नेता रवींद्न तिवारी पहुंचे और मामले की जानकारी ली. साथ ही मुखिया ने सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया. ————— सारठ में तेज आंधी बारिश से मची तबाही
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है