21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पल्स पोलियो अभियान को लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित

मधुपुर में घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी पोलियो की खुराक बच्चों को पिलायेंगे

मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में मंगलवार को पल्स पोलियो अभियान को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शाहिद की अध्यक्षता में पोलियो सुपरवाइजर के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान उपाधीक्षक ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान 12 से 14 अक्तूबर तक चलेगा. अभियान के प्रथम दिन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र में पोलियो बूथ पर शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलायी जायेगी. जबकि दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी पोलियो की खुराक बच्चों को पिलायेंगे. मधुपुर में पोलियो अभियान को लेकर कुल 225 बूथ बनाया गया है, जिसमें शहरी क्षेत्र में 50 व ग्रामीण क्षेत्र में 173 बूथ का निर्माण किया गया है. कहा कि 58 हजार 589 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है. जिसके लिए 28 हजार 865 घर में स्वास्थ्य कर्मी जाकर शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलायेंगे. अभियान की सफलता को लेकर 45 सुपरवाइजर बनाया गया है. जिसमें 11 शहरी क्षेत्र व 34 ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किया जायेगा. वहीं, वैक्सीनेटर के रूप में 358 पोलियो कर्मी ग्रामीण क्षेत्र में व 100 कर्मी शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो की दवा पिलायेंगे. कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए 10 चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए पांच ट्रांजिट बूथ भी बनाया गया है. प्रशिक्षण में पोलियो सुपरवाइजर को वीवीएम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया. जबकि सुपरवाइजर टैली सीट को भी भरने का गुर सिखाया गया. कहा कि अभियान के एक सप्ताह पूर्व से ही प्रत्येक स्कूल में ब्लैक बोर्ड पर पोलियो अभियान की जानकारी देना सुनिश्चित किया जाये. कहा कि वैक्सीनेटर के प्रशिक्षण में भी किसी प्रकार का कोताही नहीं करनी है. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक आलोक नाथ, दामोदर वर्मा समेत सभी पोलियो सुपरवाइजर मौजूद थे. हाइलार्ट्स : तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान 12 अक्तूबर से 58589 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का है लक्ष्य : डीएस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel