16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : छठ पर्व. घाटों, तालाब और नदी किनारे तैनात रहेगी स्वास्थ्य कर्मियों की टीम, एंबुलेंस भी रहेगा उपलब्ध

छठ पूजा के दौरान देवघर व जसीडीह क्षेत्र के करीब आधा दर्जन छठ घाटों पर स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमें मुस्तैद रहेंगी. इस संबंध में सिविल सर्जन ने आदेश जारी किया है.

संवाददाता, देवघर. छठ पूजा के दौरान देवघर व जसीडीह क्षेत्र के करीब आधा दर्जन छठ घाटों पर स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमें मुस्तैद रहेंगी. इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने आदेश जारी किया है. सभी अस्पताल उपाधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व 108 एंबुलेंस संचालक को निर्देश दिया है. जिसके तहत चिह्नित सभी छठ घाटों पर 27 अक्तूबर की दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक और 28 अक्तूबर को अहले सुबह चार बजे से आठ बजे सुबह तक चिकित्सा दल किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए तैनात रहेंगे. चिकित्सा दल शिवगंगा, डढ़वा नदी, नंदन पहाड़, नौलखा मंदिर घाट, माथा बांध घाट व रोहिणी छठ घाट पर 108 एंबुलेंस के साथ रहेंगे, जिसमें पारा मेडिकल कर्मी जीवन रक्षक दवा के साथ तैनात रहेंगे. इसके अलावा जसीडीह सीएचसी की ओर से रोहिणी अजय नदी घाट पर चिकित्सा दल को तैनात किया जायेगा. इसके अलावा सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल, मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल समेत सभी सीएचसी में प्रभारी अप्ने स्तर से 24 घंटे आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करते हुए प्राथमिक उपचार व एंबुलेंस को तैनात रखने का निर्देश दिया है. वहीं सोमवार को अस्पताल में इमरजेंसी ओपीडी संचालित होगा इसके लिए चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel