संवाददाता, देवघर. जिला में बर्ड फ्लू का मामला सामने नहीं आया है, बावजूद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है, ताकि किसी भी परिस्थिति में निबटा जा सके. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की और से पूर्व में ही इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी कर लोगों को सतर्कता बरतने को कहा गया है. मामले को लेकर सिविल सर्जन डाॅ युगल किशोर चौधरी ने कहा कि हमारे नजदीकी जिले बोकारो में बर्ड फ्लू के मामले सामने आये है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के साथ लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को बर्ड फ्लू को लेकर जारी एडवाइजरी का पालन करना जरूरी है. लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि पक्षियों में किसी प्रकार की बीमारी दिखे तो तुरंत विभाग को सूचित करें. इसके अलावा बर्ड फ्लू से बचाव को लेकर प्रभावित इलाके में मांसहार भोजन नहीं करने कहा गया है. वहीं मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है. खाने से पहले सही से हाथ धोने के साथ यदि बुखार होना, नाक से खून निकलना, लगातार कफ बनाना, नाक बहना, सिर में दर्द, गले में सूजन और खराश होना, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी और दस्ते के लक्षण दिखे तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है