मधुपुर. नगर परिषद के तत्वावधान में गुरुवार को शहर के लखना मोहल्ला में नि:शुल्क स्वास्थ्य शरीर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नगर मिशन प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि पिछले एक महीने से नगर परिषद के विभिन्न विभिन्न वार्डों में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. आज अंतिम चरण में शिविर का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने चिकित्सीय परामर्श व दवा लिया. इस दौरान विभिन्न तरह के 12 जांच मुफ्त प्राप्त किया. लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर संतोष व्यक्त करते हुए मधुपुर नगर परिषद की टीम का आभार भी व्यक्त किया. शिविर में डाॅ. मारग्रेट, डाॅ. भारती एवं डाॅ बिंदेश्वर प्रसाद के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य परामर्श दिया. इस दौरान डॉ. मनोज गुप्ता द्वारा होमियोपैथिक दवा भी मुहैया कराया गया. कार्यक्रम में कुल 170 ओपीडी, 30 लोगों ने होम्योपैथिक एवं 70 लोगों ने विभिन्न तरह का जांच कराया. कार्यक्रम को सफल बनाने में निधि निगम, ललिता कुमारी, नीरज कुमार, मो. अली, मो. शहजाद , लखेनदर मंडल, धनेश्वर मंडल, बिना सिंह, सहिया आदि का विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है