देवघर. नगर थानांतर्गत राय एंड कंपनी चौक के समीप स्थित एक बैंक परिसर में एक ग्राहक के बैग से पांच हजार रुपये की चोरी कर ली गयी. इस सिलसिले में जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ीदुलमपुर गांव निवासी अमरजीत पांडेय ने बताया कि वह यूनियन बैंक में पैसा निकालने आया था. उसने अपने एकाउंट से पांच हजार रुपये की निकासी की. उसके बाद रुपये को एक बैग में रख लिया. इसी दौरान एक बुजुर्ग ने उससे फार्म भरने का आग्रह किया. वह बुजुर्ग का फाॅर्म भरने लगा, तभी उसके कंधे पर टंगे बैग को खोलकर उसके अंदर से चुपके से दो युवकों द्वारा पांच हजार रुपये की चोरी कर ली गयी. बाद में बैग से रुपये गायब पाकर उसने बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच करायी, तो बैग से रुपये चोरी करते हुए दो युवक साफ नजर आये. पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत नगर थाने में दे दी है. नगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

