22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इलाज के दौरान युवक की मौत मामले में जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची

इलाज के दौरान उसकी मौत क्लिनिक में हो गयी थी मौत

मधुपुर. सारठ- मधुपुर एनएच 114ए पर बारा गांव के निकट चल रहे एक क्लीनिक में ईलाजरत 18 वर्षीय युवक मो. सरफराज की मौत के मामले में सिविल सर्जन द्वारा गठित स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यी जांच टीम बारा स्थित क्लिनिक पहुंची और मामले की जानकारी ली. बताते चले कि गत पांच अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मौत क्लिनिक में हो गयी थी. जिसके बाद परिजनों ने झोलाछाप चिकित्सक द्वारा इलाज और लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हो हंगामा किया था. मो. सरफराज बुढ़ैई थाना क्षेत्र के अड़रिया पहाड़ी गांव का रहने वाला था. वह लालगढ़ अपने मामा घर आया था. इसी क्रम में उसकी तबियत खराब हुई तो परिजन इलाज के लिए उसे क्लिनिक में लेकर गये थे. जहां उसकी मौत हो गयी थी. इसी मामले में चिकित्सकों की टीम क्लीनिक संचालक से घटना के संबंध में पूछताछ की. क्लिनिक के दस्तावेज भी जांच की. संचालक ने बताया कि परिजनों ने युवक का ईलाज के लिए काफी विनती की थी. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर ईलाज के लिए रेफर किया गया था, लेकिन ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जांच टीम ने बताया कि घटना की जांच की रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंपी जाएगी. जांच टीम में अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के डा. सुनील मरांडी, डॉ. इकबाल अंसारी व डॉक्टर अभिषेक कुमार शामिल थे. इसके अलावा डॉ इकबाल खान भी इनलोगों के साथ टीम में गये हुए थे. बताया जाता है कि आपसी समझौता के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel